पंजाब : भाई ने अपने जीजा पर लगाया बहन की हत्या करने का आरोप, गोबर गैस प्लांट के गटर से मिला शव

By: Ankur Fri, 09 July 2021 7:43:08

पंजाब : भाई ने अपने जीजा पर लगाया बहन की हत्या करने का आरोप, गोबर गैस प्लांट के गटर से मिला शव

पंजाब के डेरा बाबा नानक के गांव सर्फ कोट में हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें भाई ने अपने जीजा पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया हैं। महिला का शव उसके ही घर में लगे गोबर गैस प्लांट के गटर से मिला। डेरा बाबा नानक के एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि मृतका के पति जसविंदर सिंह निवासी सर्फ कोट, देवर हरपाल सिंह और ननद बलजीत कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका जीजा उसकी बहन से अक्सर झगड़ता रहता था। ननद भी उसकी पिटाई करवाती थी, जिससे जतिंदर कौर परेशान रहती थी।

सर्फ कोट निवासी जतिंदर कौर (45) सात जुलाई से लापता थी। उसकी गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए गए। शुक्रवार को डेरा बाबा नानक पुलिस ने महिला के शव को उसी के घर में लगे गोबर गैस प्लांट के गटर से निकाला। हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए बयान में मृतका जतिंदर कौर के भाई इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि करीब 25 साल पहले उसकी बहन की शादी जसविंदर सिंह निवासी सर्फ कोट के साथ हुई थी। सात जुलाई को उनको बताया गया कि जतिंदर कौर लापता है। गुरुवार देर शाम को उनको पता चला कि उनकी बहन का शव घर में बने गोबर गैस प्लांट के गटर से मिला है।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आवाम को किया आगाह, कोविड-19 की चौथी लहर दे सकती हैं दस्तक

# स्वीडन में हुआ भयानक विमान हादसा, पायलट के साथ 8 स्काईडाइवर्स की मौत

# सोनम ने कहा, लंदन की आजादी मुझे पसंद है…यूजर्स ने सोशल मीडिया पर घेरा, ट्रोल कर साधा निशाना

# शादी में बजा डीजे तो मचला ताऊ का दिल, लगाए जबरदस्त ठुमके; वीडियो हुआ वायरल

# Miss World बनने के बाद जमीन पर बैठकर खाना खा रही थीं ऐश्वर्या, इस एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com